जिला नियंत्रण कक्ष का कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में बुरहानपुर जिले ने पुनः अव्वल स्थान प्राप्त किया
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले बुरहानपुर में 20 दिसम्बर को माह नवम्बर 2021 की सीएम हेल्पलाइन जिलेवार ग्रेडिंग जारी की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में ऐतिहासिक जिला बुरहानपुर, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतोषप्रद निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
नोडल अधिकारी सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा जिला प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेटिंग ए-ग्रेड व 81.02 वेटेज के साथ जिला बुरहानपुर पूरे राज्य में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में प्रथम स्थान पर रहा। नगर निगम 90.59 वेटेज एवं ए ग्रेड के साथ द्वितीय स्थान पर, पुलिस विभाग गु्रप बी में बी-ग्रेड व 88.65 वेटेज के साथ चौथे स्थान पर रहा और जिला पंचायत गु्रप बी में ए-ग्रेड व 80.15 वेटेज के साथ 19 वें स्थान पर रहा। सीएम हेल्पलाईन में बेहतर कार्य प्रदर्शन होने पर कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को बधाई दी तथा इसी लगन के साथ आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही आपदा के समय समुचित समन्वय, बचाव एवं राहत, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों को दर्ज/संतुष्टी प्राप्त कर निराकरण/मॉनीटरिंग इत्यादि कार्यो के संपादन हेतु संयुक्त जिला कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष का आज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सिसोनिया, लोक सेवा प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*