अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित
मनावर (पवन प्रजापत) - भारतीय विद्यार्थी परिषद सत्र सत्र 21-22 कार्यकारिणी का गठन किया गया मुख्य रूप से विभाग संयोजक मिथुन जी तवर की विशेष उपस्थिति में व भाग संयोजक लवेश संतोष जी सोनी की उपस्थिति रही कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति के बारे में बताया एवं एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया वहीं विभाग संयोजक मिथुन तवर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता अब नगर में नगर की नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे स्वामी विवेकानंद जी के विचार धारों पर चलने वाली विद्यार्थी परिषद सदैव बीच के लिए गौरवान्वित पल महसूस कराने वाले कार्य करती है। वही भाग संयोजक लवेश सोनी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मात्र संगठन ही नहीं अपितु एक ऐसी विचारधारा है। जो सदैव सकारात्मक विचारों को आगे बढ़ाते हैं विद्यार्थी परिषद परम पूजनीय स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने वाला एक ऐसा संगठन है। जो सदैव भारत को गौरवान्वित महसूस कराता है। विद्यार्थी परिषद के हमेशा यह रीति नीति रहती है। कि व्यक्तित्व का निर्माण हो विद्यार्थी परिषद में जो आया है। वह परम वैभव पर मां भारती को ले जाने का कार्य करता है।
इसी के साथ भाग संयोजक ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर अध्यक्ष अमन शुक्ला नगर मंत्री प्रथम सोनी नगर उपाध्यक्ष सौरभ नीमा शिवम गुप्ता विकास जोहर मुर्तुजा बोहरा सह मंत्री अमित शर्मा राज राठौड़ अमन कुशवाहा वैष्णवी नामदेव नयन कसेरा महाविद्यालय प्रमुख आर्यन राठौड़ महाविद्यालय सह प्रमुख संदीप जी राठौड़ विद्यालय प्रमुख तुषार जयसवाल विद्यालय सह प्रमुख मन चौहान एसएफएस प्रमुख जय सोलंकी सह एसएफएस प्रमुख कलश साखरेचा कला मंच प्रमुख उर्वशी चौहान सहकला मंच प्रमुख चेतना मुकाती जनजाति कार्य प्रमुख सूरज मोरानी सह जनजाति कार्य प्रमुख पार्थ पांडे मीडिया प्रमुख आदित्य सोनी सह मीडिया प्रमुख तेजस मंडवाल।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*