इंदौर अभिभाषकओ की हड़ताल का मनावर अभिभाषक संघ ने समर्थन किया
मनावर (पवन प्रजापत) - अभिभाषक संघ मनावर की आवश्यक बैठक अभिभाषक कक्ष मनावर में आयोजित की गई जिसमें संघ के सभी सदस्यों ने अभिभाषक संघ इंदौर द्वारा 8 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन न्यायालयीन कार्य से विरत रहते हुए हड़ताल की जा रही है जिसके समर्थन में मनावर में भी 17 दिसंबर को दिनभर सभी अभिभाषक न्यायलयीन से विरत रहे उक्त जानकारी अभिभाषक संघ अध्यक्ष युसूफ खान ने दी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments