किसान ने देखा बाघ, दौड़कर बचाई अपनी जान, कहा बाघ दिखने से ग्रमीणों में मचा हड़कंप | Kisan ne dekha bagh dodkar bachai apni jaan

किसान ने देखा बाघ, दौड़कर बचाई अपनी जान, कहा बाघ दिखने से ग्रमीणों में मचा हड़कंप

किसान ने देखा बाघ, दौड़कर बचाई अपनी जान, कहा बाघ दिखने से ग्रमीणों में मचा हड़कंप

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिला बुरहानपुर खकनार तहसील के  ग्राम माँजरोदकला में खेत मे किसान को नज़र आया बाघ  मंजरोद कला से दर्यापुर नावरा मार्ग पर पुर्व विधायक सुश्री मंजू दादू के खेत मे काम करने वाले मजदूर दिलीप पिता खड़कु सानू जब पानी के लिए पाइपलाइन का काम कर रहा था तभी खेत मे बाघ को सोता हुआ देख खेत से बाहर भागा और ग्रामीणों को फ़ोन कर सूचित किया। ग्रामीणों ने खेत मे पहुँचकर वन विभाग की टीम को सूचना कर घटना स्थल पर बुलाया।  सूचना पर मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने  सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के बिट प्रभारी विकास राजपूत एवं उनकी टीम खेत में पहुंची , पंजे के आधार पर जांच की गई तो बाघ के पंजे मिले हैं। वन  विभाग की टीम द्वारा ढोल नगाड़े बजाए ।

फोन पर खकनार रेंजर सचिन सिंह से  बात करने पर उन्होंने कहा कि किसान को बाघ दिखा था इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी पंजे के आधार पर जांच की गई तो बाघ के पंजे मिले हैं।

किसान ने देखा बाघ, दौड़कर बचाई अपनी जान, कहा बाघ दिखने से ग्रमीणों में मचा हड़कंप

ढोल नगाड़े  बजाकर नावरा के जंगल में भगा दिया गया है अब किसानों को डरने की जरूरत नहीं है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post