ऑटो रिक्शा चालक संघ ने विधायक को सोंपा ज्ञापन | Auto rikshaw chalak sangh ne vidhayak ko sopa gyapan

ऑटो रिक्शा चालक संघ ने विधायक को सोंपा ज्ञापन

कहा RTO द्वारा जब्त किए वाहन वापस दिलाए और दस्तावेज बनाने का समय दिया जाए

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - आपको बता दें बीते दिनों खरगोन परिवहन विभाग द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर बड़वाह और सनावद में बिना परमिट एवम अन्य दस्तावेजों वाले ऑटो रिक्शा पर कार्यवाही कर ऑटो रिक्शा को थाने की अभिरक्षा में सौप दिया गया था। जिसके चलते 

बड़वाह सनावद आटो रिक्शा संघ मंगलवार को विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन सौंप कर आरटीओ द्वारा जब्त ऑटो रिक्शा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। आटो संघ के सदस्यों ने कहा कि गत दिनों आरटीओ अधिकारी द्वारा चेकिंग के दौरान सनावद,बड़वाह व मोरटक्का के बहुत से ऑटो वाहन जब्त किए गए हैं और  10 से 15 हजार रुपए तक का भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल में दो वर्षों तक आटो संचालन बंद होने के कारण आटो संचालक पहले ही गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में भारी जुर्माना भरना बहुत मुश्किल होगा। आटो संचालकों ने कहा कि उन्हें आरटीओ संबंधी परमिट,बीमा,पीसीयू,लायसेंस आदि दस्तावेज पूरे करने का एक अवसर दिया जाए और उनके जब्त आटो छोड़े जाएं। आठ दिन से आटो नहीं चलाने के कारण रोजी-रोटी का संकट आ गया है। बिरला ने कहा कि आटो संचालकों की समस्याओं के संबंध में प्रभारी मंत्री कमल पटेल से चर्चा की गई है और आटो संचालकों की समस्याओं का जल्दी ही समुचित समाधान किया जाएगा।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News