जनपद पंचायत शाजापुर के 170 ग्रामों में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां | Janpad panchayat shajapur ke 170 gramo main matdata jagrukta ke liye vibhinn gatividhiya

जनपद पंचायत शाजापुर के 170 ग्रामों में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां

जनपद पंचायत शाजापुर के 170 ग्रामों में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां

शाजापुर (मनोज हांडे) - त्रिस्तरीय पंचायत राज आम निर्वाचन 2021-22 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए “सेन्स” के तहत जनपद पंचायत शाजापुर क्षेत्र के 170 ग्रामों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई हैं। उक्त जानकरी देते हुए जनपद पंचायत सीईओ श्री बीएल पंवार ने बताया कि प्रथम चरण 06 जनवरी 2022 को जनपद पंचायत शाजापुर की 93 ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों के पद पर निर्वाचन होना हैं। इसी तारतम्य में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने तथा चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए जनपद पंचायत की 93 ग्राम पंचायतो के 170 ग्रामों में समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन क्षेत्र आदि की समस्त जानकारी अंकित की गई हैं। मतदान केन्द्रों पर जाने हेतु संकेतक चिन्ह भी दर्शाये गये, गाँव मकानों की दिवारों पर नारे लिखवाये गये, ई.व्ही. एम. मशीन का प्रदर्शन कर ग्राम वासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता के लिए मैदानी कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रंगोली, मेहंदी आदि का प्रदर्शन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु भरसक प्रयास किया जा रहा हैं। सीईओ श्री पंवार ने बताया कि निर्वाचन दिवस पर मतदान केन्द्रों पर छाया पानी प्रकाश की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित भी किया गया है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post