गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माता का किया पूजन | Gopashtami ke shubh avsar pr go mata ka kiya poojan

गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माता का किया पूजन 

गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माता का किया पूजन

मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - गोपाष्टमी के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारियों द्वारा नगत में गोपाष्टमी के अवसर पर गोवंश का पूजन कर उनकी सेवा करने का संकल्प लिया गया। श्याम पाटीदार ने बताया कि प्राचीन ग्रन्थों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। इस दिन गाय की सेवा करने और उन्हें भोजन खिलाने से अच्छे कर्म की प्राप्ती होती है। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गायों को गुड़, आटा फल व हरा चारा खिलाया गया एवं गौमाता को तिलक लगाकर पूज अर्चना कर गोपाष्टमी मनाई। कार्यक्रम के दौरान कमल रुपरिया, सवाई सिंह सिसोदिया, श्याम पाटीदार, दिनेश कलमोदिया, विजय कुलमिया, शंकर कुंभकार, महेंद्र सिंह राजपूत, देवकीनंदन भानेज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post