विधायक पटेल के जन्मदिन पर युवाओं ने बाटे कंबल
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल के जन्मदिन पर युवाओं ने अलीराजपुर नगर के विभिन्न वार्डो मे गरीब और जरूरत मंदो की ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए| वर्तमान मे ठंड का प्रकोप चल रहा है, ऐसे मे कुछ गरीब वर्ग जो फुटपाठ पर रहकर अपना जीवन गुजर बसर करते है | ऐसे मे उन लोगो को ठंड से जुझना पड़ता है | युवाओं ने विधायक मुकेश पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब वर्गो को ठंड से बचने के लिए सेकड़ो कंबल वितरित किए | इस दौरान गरीब वर्गो ने विधायक पटेल के जीवन दीर्घायु की मंगलमय कामना की |
इस अवसर पर युवा मनीष चौहान, पृथ्वीराज तोमर, रोहित बघेल,अमित तोमर, संजय माली आदि मौजूद थे |
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
alirajpur