नारायण भलावी के निवास पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नकुल नाथ सांसद
धनौरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम झिरना निवासी वरिष्ट कांग्रेस कार्यकर्ता नारायण भलावी व ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया के द्वारा सिकारपुर पहुंच कर ,प्रमिला भलावी संग जयकुमार सल्लाम व जयकुमार डेहरिया संग कंचन डेहरिया की शादी मै आमंत्रित किया गया था लेकिन कोरोना कहर के कारण कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शादी सम्पन्न हुई थी आज माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, माननीय नकुल नाथ जी सांसद छिंदवाड़ा, माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी विधायक विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा, माननीय विश्वनाथ ओकटे जी ,शैलु सेन्गर धनौरा पर्यवेक्षक, सुनील नेमा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनौरा, बरकत खान जी क्षैत्रिय अध्यक्ष भुमका धनौरा,। अशोक पालीवाल जी वरिष्ठ कांग्रेसी,अनुभव सिंग परिहार विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, सुन्दर पटेल जी , युवक कांग्रेस के पदाधिकारी प्रेमशा भलावी, सुनिल अहके, अनिकेत साहु, पवन ताराम,पवन डेहरिया, कुलदीप डेहरिया, संदीप डेहरिया, मनीष डेहरिया, अंकित धुर्वे,मदन डेहरिया, चन्दन डेहरिया , समस्त ग्रामवासी व क्षैत्र की जनता जनार्दन उपस्थित रही ।सभी जनता जनार्दन से माननीय कमलनाथ जी , माननीय नकुल नाथ जी , व माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी, सभी जनता को सम्बोधित करते हुए माननीय कमलनाथ जी ने कहा तुम्हारा मेरा पुराना रिस्ता है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*