कोरोना महामारी के कारण कई महीनों बाद आंगनवाड़ी में बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया | Corona mahamari ke karan kai mahino baad anganwadi main bachcho ka pravesh utsav

कोरोना महामारी के कारण कई महीनों बाद आंगनवाड़ी में बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया

कोरोना महामारी के कारण कई महीनों बाद आंगनवाड़ी में बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया

केसुर (नितेश परमार) - सेक्टर में सभी जगह धूमधाम से आंगनबाड़ियों में बच्चों को हार फूल व तिलक लगाकर प्रवेश कराया गया व खीर पूरी का स्वादिष्ट भोजन भी परोसा गया जिससे बच्चों में काफी उत्साह भी नजर आया बच्चों के साथ ही साथ उनकी माताएं भी उपस्थित थी। उन्होंने भी बच्चों को नियमित आंगनवाड़ी भेजने का संकल्प लिया।  अलग-अलग कार्यक्रमों में केसूर की कार्यकर्ता जिसमें किरण परमार  ,हीरा यादव रेखा वर्मा ,माया वर्मा, ममता परमार सुमित्रा मालवीय  अनीता राठौर  ,ज्योति परमार अनीता राठौड़  एवम्  जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच महोदया श्रीमती अनीता  दिनेश खत्री जनपद उपाध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह राजावत उपसरपंच  श्री नागु सिंह मंडलोई सरपंच प्रतिनिधि श्री दिनेश खत्री  व पत्रकारों में से श्री अनिल परमार  श्री अजय शर्मा  नितेश परमार आदि मौजूद थे।


कोरोना महामारी के कारण कई महीनों बाद आंगनवाड़ी में बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*


Post a Comment

Previous Post Next Post