ठेकेदार संजय शुक्ला कर रहे है अवैध रेत ओर ईटा का कारोबार
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के बैहर रोड़ मे स्थित संजय शुक्ला द्वारा अवैध रेत एवं ईटा का कारोबार कर धड़ल्ले से बेच रहे हैं एवं नदियों से रेत निकाल कर संजय शुक्ला (ठेकेदार) द्वारा अपनी मनमानी कर शासन के नियमों पर पलीता लगा रहे हैं एवम नियम पालन की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे है,
आपकों बता दें कि बैहर रोड स्थित अवैध तरीके से रेत एवं गिट्टी रोड में डम्प कर बेच मोटी रकम कमाई जा रही हैं इन व्यापारी पर टैक्स चोरी का भी आरोप है सरकारी खजाने पर टैक्स जाना चाहिए, बीना बिल के लाखो का मॉल बेच सरकार को बेवकुफ बनाने का कार्य कर रहे सरकार से बचते टैक्स चोर पर बालाघाट पुलीस सहित प्रशासन को पलीता लगाने में नहीं चूक रहे संजय शुक्ला
सुखने की कगार पर नदी फिर भी ईट भट्टे के लिए नदी का पानी उपयोग कर रहे संजय शुक्ला रेत ईट व्यापारी इन दिनों क्षेत्र की नदी से लगातार पानी लेकर लोगों के द्वारा ईंटों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पानी सूखने की कगार पर है। छेत्र वासियों का कहना है कि कम बारिश होने से नदी में वैसे ही कम पानी है, लेकिन इसके बाद भी नदी पर लगभग 10 से 15 जगह ईट बनाने का कार्य चल रहा है। बारिश के दिनों में 4 महीने ही ईंट बनाने का कार्य बंद रहता है, किंतु बाकी लगभग 8 महीने यहां पर बड़े पैमाने पर ईंट का कार्य चलता है।इस वर्ष बारिश कम हुई है एवं नदी का जलस्तर भी इन दिनों ही कम हो गया है तो आगामी दिनों में नदी में क्षेत्र के मवेशियों को पानी पीने के लिए दिक्कतें होंगी। ईंट भट्टे व्यापारियों द्वारा भारी मात्रा में नदी का पानी उपयोग किया जाएगा। एक-एक भट्टे पर लगभग 8 से 10 परिवार यहां अपनी-अपनी टापरी बनाकर रह रहे हैं और ईट बनाने का कार्य कर रहे हैं।एवं ईट पकाने के लिए यह लोग आसपास के क्षेत्रों से लकड़ी भी नियम के विरुद्ध हरे पेड़ों को कटवाकर ट्रालियों से भट्टे पर ला रहे हैं, जिसमें कुछ सूखे हुए पेड़ों से ईट पका ली जाती है।इस संबंध में बालाघाट तहसील दार राम बाबु देवांगन का कहना है कि अभी तक हमें जानकारी नहीं थी। आपके द्वारा जानकारी लगी है। जल्द ही मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सरपंच का कहना है कि यह कार्य राजस्व विभाग का है।पंचायत स्तर पर इन लोगों पर कुछ कार्यवाही नहीं की जा सकती |
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*