स्वच्छता सर्वेक्षण में बडवाह नगर पालिका अव्वल, दिल्ली में एसडीएम, सीएमओ को सम्मानित किया
बडवाह (विशाल कुमरावत) - शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वछता सम्मान समारोह में बडवाह नपा को भी मिला सम्मान, मध्यप्रदेश के पश्चिम क्षेत्र की नगरीय निकायों में 25000 से 50000 जनसंख्या वाली निकाय में स्वच्छता की और तेजी से बड़ते नगर की सूची में बड़वाह को पहला स्थान का दर्जा मिला है। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ जी कोविंद की उपस्थिति में सम्पन्न हुए इस आयोजन में बडवाह एस डी एम व नपा प्रशासक अनुकूल जैन, सी एम ओ केशव सिंह सगर, नपा कर्मी रमेश हिरवे, कैलाश जायसवाल, मनोहर दुलगज मुकेश गोहर ने यह सम्मान प्राप्त किया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
khargon