विकल्प सामाजिक संस्था ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का हाई स्कूल टोकी मे समापन | Vikalp samajik sanstha ne child line se dosti saptah ka high school toki main samapan

विकल्प सामाजिक संस्था ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का हाई स्कूल टोकी मे समापन

विकल्प सामाजिक संस्था ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का हाई स्कूल टोकी मे समापन

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में विकल्प सामाजिक संस्था चाइल्ड लाइन टीम मनावर द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती की शुरुआत बाल दिवस 14 नवम्बर 2021 से की गयी थी, सर्व प्रथम ग्राम संमोड़, भरड़पुर, बिरसा मुंडा कोचिंग सेंटर, ग्राम सोंडुल, जलखा, जोतपुर, मनावर पत्रकारों, एवं आज गतिविधि के अंतिम दिन पुलिस थाना मनावर, शासकीय हॉस्पिटल मनावर व हाई स्कूल टोकी मे कार्यक्रम का समापन किया गया |गतिविधि मे बच्चो को स्वास्थ, एजुकेशन सपोर्ट, कुपोषित बच्चे, अनाथ बच्चे, बाल मजदूरी, भिक्षावर्ती, गुमशुदा बच्चे, गुड टच, बेड टच, फॉस्टर केयर योजना, स्पॉन्सर योजना, बाल कल्याणी योजना, बाल अधिकार, बाल शोषण, डायल 100 आदि पर जागरूक किया साथ ही दोस्ती बेल्ट बांधकर दोस्ती बनाया गया | 

विकल्प सामाजिक संस्था ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का हाई स्कूल टोकी मे समापन

ग्राम हाई स्कूल टोकी मे बच्चो द्वारा अनेक खेलो मे भाग लिया जिसमे पेंटिंग मे प्रथम स्थान -आदर्श मंडलोई, द्वितीय स्थान निखिल प्रजापत, मेहंदी मे प्रथम दिव्या हमड्ड, द्वितीय प्रियांशी राठौर, रँगीली मे सीखा हेमसे को विकल्प सामाजिक संस्था चाइल्ड लाइन 1098 टीम द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे स्कूल स्टॉफ से कैलास वानखेड़े, हीरालाल मंडलोई, राधेश्याम पंवार, विजय पाटीदार, कन्हैयालाल सोलंकी, प्रदीप सोलंकी, श्रीमती शीतल चौहान, श्रीमती अलका शुक्ला, श्रीमती गीता वसुनिया,संतोषी सोलंकी, चाइल्ड लाइन टीम सदस्य शेरसिंह दडावर, धीरेन्द्र सोलंकी, नितिन बैरागी, वोलिंटियर शीतल रावल की उपस्थिति रही| कार्यक्रम का संचालन चाइल्ड लाइन परियोजना  पंकज सूर्यवंशी द्वारा किया गया  कार्यक्रम आभार श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा माना गया |

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News