राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देाानुसार ‘‘भारत का अमृत महोत्सव’’
ग्राम नानपुर एवं जोबट में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया
नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देाानुसार ‘‘भारत का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 के मध्य आयोजित होने वाले विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत माननीय प्रधान जिला न्यायधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर अरूण कुमार वर्मा के मार्गर्दान में दिनांक 14 नवंबर 2021 को ग्राम नानपुर एवं जोबट में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।
ग्राम नानपुर में जिला न्यायाधीश/सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर रवि झारोला द्वारा प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी ग्राम पंचायत नानपुर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य चौराहो से होते हुए पुनः ग्राम पंचायत में समापन किया गया। प्रभातफेरी में जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, नानपुर थाना प्रभारी त्रिलोक सिंह बेस,ग्राम सरपंच सावन मारू, जनसाहस संस्था अलीराजपुर (एनजीओ) के जिला समन्वय सृटि परिहार एवं ग्राम नानपुर से जितेन्द्र वाणी, देवेन्द्र वाणी,कन्हैया राय, घनश्याम माली सहित ग्रामीणजन द्वारा सहभागिता की गई।
तहसील न्यायालय जोबट में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय तहसील विधिक सेवा समिति एस.आर. सीनम एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीा मनोज कुमार राठी द्वारा प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी में न्यायाधीश चंद्रशेखर राठौर, मीनाक्षी रावत एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा सहभागिता की गई। प्रभातफेरी न्यायालय परिसर जोबट से प्रारंभ होकर जोबट बस स्टेण्ड होते हुए न्यायालय परिसर जोबट में समापन किया गया।नई दिल्ली में हुए अखिल भारतीय विधिक जागरूकता अभियान के समापन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी पुराने बस स्टेण्ड नानपुर पर प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाकर एवं तहसील जोबट के मीडिएन सेंटर में एलईडी स्क्रीन पर आमजन को दिखाया गया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*