नगर पालिका परिषद पीथमपुर "स्वच्छ सर्वेक्षण 2022" कबाड़ से जुगाड़ 3R
पीथमपुर - निकाय नगर पालिका पीथमपुर (882261) द्वारा अध्यक्ष महोदया श्रीमती कविता संजय वैष्णव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. मधु सक्सेना एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी. एस. महते के निर्देशानुसार निकाय की सहयोगी संस्था टीम डिवाईन द्वारा *कबाड़ से जुगाड़* बनाया गया जिसमे निकाय के पुराने टायरों को संग्रहित कर उनमें कलर करके *I ❤️ PITHAMPUR* बनाकर निकाय के वार्ड क्रमांक 04 हाउसिंग चौराहे में स्थापित किया गया साथ ही वहां के रहवासियों एवं दुकानदारों को पुराने समान को पुनः उपयोगी बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar-nimad