पूणाहूति के साथ यज्ञ समाप्ति एवं विशाल भंडारे का होगा आयोजन | Punahuti ke sath yagya samapti evam vishal bhandare ka hoga ayojan

पूणाहूति के साथ यज्ञ समाप्ति एवं विशाल भंडारे का होगा आयोजन

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर के वार्ड क्रमांक 15-17  श्री श्री काली पूजा समिति माजरी समिति प्रांगण में विराजमान 12.5 फिट की भव्य माता काली की प्रतिमा को देखने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। प्रतिदिन माता काली की आरती के लिए संध्या के समय सैकड़ों श्रद्धालु अपने घरों से दीपक जलाकर ला रहे है और माता काली की महाआरती कर रहे है। वहीं रविवार रात्रि में माता काली को श्रंगार भेंट करने हजारों महिलाओं का हुजूम प्रांगण में लग गया था। जहां पर नगर की महिलाओं द्वारा माता काली को श्रंगार भेंट किया गया। वहीं रविवार को माता काली परिसर में चल रहे हवनात्मक यज्ञ में पूर्णाहूति डालकर यज्ञ का समापन किया  जिसके पश्चात् प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विषाल भंडारे का आयोजन श्री श्री काली पूजा समिति मांजरी  समिति द्वारा किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भंडार प्राप्त किए।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post