ओम मां नर्मदा मूक बधिर, मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित विद्यालय में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया | Om maa narmada mukbadhir mand buddhi evam drashti badhit vidhyalay main baal divas

ओम मां नर्मदा मूक बधिर, मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित विद्यालय में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया

ओम मां नर्मदा मूक बधिर, मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित विद्यालय में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - ओम मां नर्मदा मूक बधिर,मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित विद्यालय में रविवार को बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया|इस अवसर पर नेत्रहीन छात्राओं ने गायन की शानदार प्रस्तुती दी|वही दृष्टि बाधित शिक्षक सरदार मेहता ने ब्रेल लिपि में जवाहर लाल नेहरू का जीवन परिचय दिया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसी दशरथ पंवार एवं यतीन्द्र जोशी थे|अतिथियों ने जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था|समस्त अतिथियों ने चाचा नेहरु के आदर्श जीवन पर उद्बोधन प्रस्तुत किए एवं इस संस्था को सहयोग कर ने का आश्वासन दिया|बड़वाह पुलिस थाने की महिला आरक्षक शीतल चौहान ने स्वयं का जन्मदिन विद्यार्थियों के साथ मनाया।

उन्हें जन्मदिन के अवसर पर टॉफी वितरित की|महिला एसआई डोली गिरी द्वरा स्कुल के विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी|इस दौरान भाजपा के महामंत्री निखलेश खंडेलवाल,सीटू राजपाल भी शामिल हुए थे|इस दौरान एमआरसी आलोक चन्द्रवँशी,संस्था के संचालक संजय कदम,प्राचार्य विजय मालवीय सहित स्टाफ मोजूद था|

ओम मां नर्मदा मूक बधिर, मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित विद्यालय में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post