ओम मां नर्मदा मूक बधिर, मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित विद्यालय में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - ओम मां नर्मदा मूक बधिर,मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित विद्यालय में रविवार को बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया|इस अवसर पर नेत्रहीन छात्राओं ने गायन की शानदार प्रस्तुती दी|वही दृष्टि बाधित शिक्षक सरदार मेहता ने ब्रेल लिपि में जवाहर लाल नेहरू का जीवन परिचय दिया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसी दशरथ पंवार एवं यतीन्द्र जोशी थे|अतिथियों ने जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था|समस्त अतिथियों ने चाचा नेहरु के आदर्श जीवन पर उद्बोधन प्रस्तुत किए एवं इस संस्था को सहयोग कर ने का आश्वासन दिया|बड़वाह पुलिस थाने की महिला आरक्षक शीतल चौहान ने स्वयं का जन्मदिन विद्यार्थियों के साथ मनाया।
उन्हें जन्मदिन के अवसर पर टॉफी वितरित की|महिला एसआई डोली गिरी द्वरा स्कुल के विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी|इस दौरान भाजपा के महामंत्री निखलेश खंडेलवाल,सीटू राजपाल भी शामिल हुए थे|इस दौरान एमआरसी आलोक चन्द्रवँशी,संस्था के संचालक संजय कदम,प्राचार्य विजय मालवीय सहित स्टाफ मोजूद था|
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*