राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (nas) संपन्न | Rashtriya pratibha khoj pariksha nas sampann

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (nas) संपन्न

धार - धार जिले के निशा कांवेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा बड़े हर्षोल्लास से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया वही विद्यालय की प्राचार्या निशा एवं शिक्षको द्वारा इस परीक्षा  में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया इस अवसर पर ऑब्जर्वर पवन राठौर  , एफ आई गोरेलाल मंडलोई गंधवानी,   किशोर गोयल,  जिराबाद सेक्टर प्रभारी सचिन तिवारी , एवं विद्यालय की प्रचार्या निशा खान उपस्थित थी जिन्होंने विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया निशा कॉन्वेंट सेकंडरी विद्यालय (522105 विद्यालय कोड ) में इसी प्रकार सभी त्योहारों को मनाया जाता है ।इसी के साथ इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मेरसिंह अचाले कक्षा 10 वी ,विनोद कुमार खोड़े कक्षा 8 वी भी उपस्थित रहे । विद्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों , प्रचार्या एवं शिक्षकों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को संपन्न करवाया गया।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post