महासतियो के सानिध्य मे तीन दिवसीय धर्म प्रभावना चौपाटी पर
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - अ. भा. जैन दिवाकर मंच जावरा ईकाई के मिडिया प्रभारी सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सुराणा द्रारा जारी कार्यक्रम अनुसार के अनुसार चार्तुमास के पशचात वाणी भूषण विदुषी महासती श्री जयश्री जी , मधुर प्रवचनकार श्री राजश्री जी व भजन गायीका श्री समीक्षा श्री जी मा. सा. दिनांक 20 नवम्बर को काटजु प्रतिमा रेल्वे फाटक से विहार कर 11बजे श्री शंखेश्वर पर्श्वनाथ मंदिर चौपाटी पहुँचेगी दिनांक 21 नवम्बर को प्रातः 8.45 से सामुहिक सह जोडें गुरू चालीसा जाप एवं एकासन के साथ होगा जिसमें डेस कोड भाईयों के लिए सफेद वस्त्र व बहनों के लिए लाल चुनरी ,जाप मे 9.15 बजे तक बेठने वाले 101 लक्की जोडो का डा खोला जावेगा व उनको पुरूस्कृत किया जावेगा वही लाभार्थियों का अभिनन्दन समारोह होगा।लक्की डा के लाभार्थी कोयम्बटूर के श्री राजेन्द्र जी विनोद कुमार जी तरावत परिवार व एकासन ,गोतम प्रसादी का लाभ मन्दसोर के हर्षल कुमार जी नरेन्द्र कुमार शान्तिलाल नाहर परिवार ने लिया।
दिनांक 22 नवम्बर को प्रातः 9 बजे 10.15 बजे तक प्रवचन व जैन हाँउजी व पुरस्कार वितरण।
दिनांक 23 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से 10.15 तक प्रवचन सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण होगा।
श्री कोचट्टा ने बताया कि कार्यक्रम के सूत्रधार व मंच के राष्ट्रीय सगंठन मंत्री अभय सुराणा सहीत चोपाटी श्रीसंथ के मनोहरलाल चपडोद, पारसमल बरडिय़ा,राजमल खारीवाल, चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, वीरेंद्र रांका पुखराज भण्डारी, महावीर डांगी अशोक रांका श्रैणीक नादेचा,पारस ओरा,सुभाष रांका, श्रीमती त्रिशला नादेचा, हेमा भण्डारी, रेखा सुराणा कुसुम औरा सुनिता जैन, मधु खटोड,इंदु रांका आदि ने श्री वर्धमान स्थानकवासी संध व चोपाटी के समस्त जैन बन्धुओं से अपील की bj कि व तीन दिवसीय सभी कार्यक्रमो मे पधाकर धर्म जागृती का परिचय दे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*