जिलाध्यक्ष कमलजीत सिंह गाँधी का बड़वाह में स्वागत हुआ
बडवाह (विशाल कुमरावत) - मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खरगोन के जिलाध्यक्ष सरदार कमलजीत सिंह जी गाँधी एवम सरदार हरचरण सिंह भाटिया आज बड़वाह गुरुद्वारा साहेब पधारे, इस दौरान उन्होंने 11 नवंबर को खरगोन में होने वाले *शुक्राना समागम* में बड़वाह की संगत को पधारने का आग्रह किया, उन्होंने बताया कि ज्ञानी अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले 11 नवम्बर को खरगोन पहुच रहे है, और शाम के दीवान में गुरु का जस गायन करेंगें। इस दौरान उन्होंने खरगोन जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौन बनेगा गुरसिख प्यारा के माध्यम से रोशन करने वाली भवनीत कौर के पिता सतविंदर सिंह भाटिया से मुलाकात की और 11 नवंबर को इस समागम में बच्ची को सम्मानीत करने के आग्रह को स्वीकार करने के लिए कहा।कमलजीत सिंह जी जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बड़वाह शहर में पधारे, इसलिए बड़वाह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दशमेश सेवा सोसाइटी बड़वाह के सदस्यों द्वारा उन्हें सिरोपा भेट किया गया।
इस दौरान समाज के गुलबीर सिंह, परविंदर सिंह, जितेन्द्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, आदि संगत मौजूद थी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*