हर्षोल्लास के साथ बिरसा मुंडा की जयंती समाज के लोगों के बीच मनाई
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी के ग्राम पिपल्या खूंट में आदिवासी समाज संगठन के लोगों व युवाओं द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई । आदिवासी समाज के लोगों द्वारा बिरसा मुंडा की मूर्ति की पूजा अर्चना और माल्यार्पण कर समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा बिरसा मुंडा जयंती पर समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पिपल्या खूंट से विशाल जुलूस धेगदा, दसौड़ा, धरमपुरी,पगारा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में होते हुए पिपल्या खूंट में जुलूस का समापन हुआ । बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर धरमपुरी विधानसभा के लाडले विधायक पांचीलाल मेड़ा ने समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं से कहा एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करें । एक-दूसरे का सहयोग करें और आदिवासी समाज में एकता बनी रहे हमेशा समाज में एक दूसरे का सहयोग बना रहे एवं समाज में अभियान चलाकर जागरूकता लाये ।
बिरसा मुंडा की जयंती के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेड़ा, सुदामा सेन,अनवर बारिया, गोविंद सरपंच, देवीलाल मुकाती, महेंद्र ठाकुर, रमेश ठाकुर दादा,विजय बारिया, सचिन बारिया, मेवालाल सिंगारे, पप्पू चौहान, राहुल ओसारी, छगन, कालू,रामेश्वर ओसारी, करण डावर, मांगीलाल भाई, रवि भाई, दीपक चौहान, भारत चौहान, भारत दादा, शेरू भाई, ताराचंद भाई, कैलाश भाई, रवि मुकाती, कैलाश बारिया, रितिक बारिया, सुनील वास्केल और समाज के लोग शामिल होकर बिरसा मुंडा की जयंती मनाई ।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*