गौ माता की पूजा कर मनाया पर्व | Go mata ki pooja kr manaya parv

गौ माता की पूजा कर मनाया पर्व

गौ माता की पूजा कर मनाया पर्व

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - गोपा अष्टमी के पूनित पर्व पर श्री गोपाल इफ्तेखार गौशाला जावरा द्वारा गौतामा की पूजन अर्चना कर 5 क्विंटल गुड़ की लापसी का अन्नकुट महोत्सव मनाया गया।

गौशाला में करीब 500 गौवंश के लिये गुड़ की लापसी का भोग लगाया जिसके पास सभी गौवंश को भोजन कराया गया। गौशाला के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, सचिव अरविन्द पाटीदार ने बताया कि प्रतिवर्ष गौवंश का शहर में चल समारोह निकालकर नगर भ्रमण कराते थे।  किन्तु इस वर्ष कोराना के कारण एवं पर्यावरण व स्वच्छता को देखते हुए  गौशाला में ही यह आयोजन किया गया। पं. महेश उपाध्याय ने पूजन विधि सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर इश्‍वरप्रसाद त्रिवेदी, मोहन पटेल, राजेन्द्र गर्ग, मोहन पटेल, अशोक सेठिया, डॉ.दिलीप शाकल्य, किशोर शाकल्य, गोपाल सेठिया, प्रदीप शर्मा, जगदीश कुमावत, श्रीमती उषा सेठिया, मनोहर पाँचाल, प्रकाश मांदलिया, पी.टी.क्षीरसागर, विनोद चौरसिया, माया मोदी, निकिता सेठिया आदि सदस्यगण उपस्थित थे। संचालन अरविन्द पाटीदार ने किया।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News