गौसेवा के लिए बडवाह की सोनाली पँवार को सागर में किया सम्मानित
बडवाह (विशाल कुमरावत) - नगर की होनहार गौरक्षा कमाण्डो फोर्स की जिला अध्यक्ष सोनाली पँवार को गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर गौपाष्टमी पर सागर में आयोजित कार्यक्रम में
गौसेवा आयोग के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरनन्द गिरीजी महाराज द्वारा सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया गया।
इस दौरान गौरक्षा कमाण्डो फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सोनी, कपिल मलय, कुलदीपसिंह राठौड़,ने भी गौरक्षा के लिए सोनाली के कार्यों को सराहा और सम्मान किया। सोनाली की इस उपलब्धि पर नगर के गौसेवकों सहित टीम के लखनसिंह तंवर, वसन्त गवालवंशी, नरेंद्र केवट, लखनसिंह तंवर, बंटी केवट, पवन प्रजापत, मनीष ठाकुर, महेश कर्मा, प्रिंस गंगवाने, शैलेंद्र दुबे, सोनू वर्मा, लालू वर्मा, हर्षित वर्मा, नमन पछैयया, आकाश मोदी, सन्दीप, विनोद ने बधाइयाँ दी है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*