डेंगू से बचाव ही उसका इलाज है - डॉ नीरज
ग्राम विलाव में जागरूकता एवं पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
भिण्ड (मधुर कटारे) - डेंगू के प्रकोप से हर कोई सहमा हुआ है यूं तो डेंगू किसी को भी हो सकता है लेकिन बच्चों को इसका खतरा अधिक होता है क्योंकि उनकी रोग प्रतिरक्षण प्रणाली कमजोर होती है। डेंगू में प्लेटलेट्स गिरना सामान्य है, लेकिन इससे घबराना बिल्कुल नहीं है हर बुखार डेंगू नहीं होता है। डेंगू से बचाव ही उसका इलाज है। उक्त बात हम फाउंडेशन शाखा भिंड द्वारा आयोजित ग्राम विलाव में स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में डेंगू जागरूकता,वैक्सीन का दूसरा चरण अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम को मुख्य वक्ता की आसंदी से बोलते हुए डॉक्टर नीरज पांडे ने कही।
इस अवसर पर महावीर हनुमान मंदिर के पुजारी बहादुर बाबा, कथा वाचक संध्या जोशी, हम फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित, शाखा संरक्षक महेंद्र चौधरी, रामानंद शर्मा, शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, राजेश चौधरी, विकास कुशवाह रोहित शाक्य, नंदन शर्मा, शिवम यादव उर्फ केबी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रोफेसर इकवाल अली ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण ही हमारा जीवन है जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधों की आवश्यकता होती है उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के बारे में बताया कि जिन लोगों ने वैक्सीन का दूसरा कोई नहीं दिया है वह लोग दूसरों से अवश्य लगवाएं। इस अवसर पर शाखा संरक्षक सेवानिवृत्त अधिवक्ता महेंद्र चौधरी ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। कार्यक्रम को प्रोफेसर रामानंद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकाधिक पौधा रोपण की आ सकता बहुत जरूरी है उन्हें कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए का कार्यक्रम के अंत में हनुमान गढ़ी मंदिर व महावीर मंदिर प्रांगण में 21 औषधीय पौधे लगाए तथा बाल दिवस के अवसर पर वहां उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों को टॉफियां व बिस्कुट भी वितरित किए गए।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*