भोपाल में होने वाले जनजातिया महासम्मेलन को लेकर जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मूझाल्दा ने लगाया आरोप
मनावर (पवन प्रजापत) - बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान पर जनजातिय महासम्मेलन हो रहा है महासम्मेलन में पूरे प्रदेश के 2 लाख जनजातीय समुदाय के नागरिक पहुंचेंगे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिरकत करेंगे इस महासम्मेलन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा ने लगाया आरोप 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजाति गौरव दिवस के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों के विकास के लिए संविधान में आर्टिकल 275(1) के तहत मिले करोड़ों रुपए के दम पर आदिवासियों को भोपाल में जुटाकर आदिवासियों की शिक्षा, स्वस्थ, और रोजगार के लिए मिले करोड़ों रुपयों को पानी की तरह बहाने की तैयारी में लगी मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी समाज के संगठन ने पुरजोर विरोध किया
आदिवासी मद का करोड़ों रुपया लग रहा है राजनीतिक कार्यक्रमों में
जयस प्रदेश अध्यक्ष का आरोप मध्यप्रदेश सरकार राजनीतिक आयोजन में आदिवासी मद का करोड़ों रुपया बर्बाद कर रही है जयस संगठन के द्वारा विरोध किया गया जनजाति गौरव दिवस में आदिवासी उपयोजना आर्टिकल 275(1) के बजट का दुरुपयोग करने के खिलाफ संगठन ने विरोध दर्ज कराया आदिवासी सामाजिक संगठन ने अपील करी मध्यप्रदेश सरकार से पैसा पानी की तरह दूर प्रयोग होने जा रहा है उस पैसे को शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पर उपयोग किया जाए और पढ़े-लिखे युवाओं को स्वरोजगार योजना से लाभ दिया जाए फिर भी मध्यप्रदेश सरकार सुनने को तैयार नहीं जो योजना बनी है उन योजनाओं को भी बंद करने में लगी है
जनजाति गौरव दिवस के लिए सरकार ने दिए करोड़ों रुपये
मध्यप्रदेश इंतजाम पर खर्चा होगा 13 करोड रुपए सरकार के द्वारा बताया गया जनजाति महासम्मेलन भोपाल में आदिवासी समाज को मनाने आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो मध्यप्रदेश सरकार से नाराज दिखाई दे रहा है प्रदेश में 2.50 (ढाई करोड़) से ज्यादा आदिवासी समाज जनगणना के द्वारा बताया गया उसे मुख्यमंत्री नई मना पाया उसे प्रधानमंत्री जी मनाने आ रहे हैं 2023 एवं 2024 की राजनीति में जुड़ गई सरकार जयस संगठन के द्वारा गांव, ब्लॉक, तहसील, एवं जिले में 15 नवंबर क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा धूमधाम से जयंती मनाई जाएगी एवं पांचवी एवं छठी अनुसूची, पैसा कानून, पट्टा कानून शिक्षा, स्वस्थ, बेरोजगारी को लेकर कार्यक्रम में जागरूक करेंगे युवा तैयार,,,
जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*