कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन | Collector ke naam thana prabhari evam police adhikshak ko sopa gyapan

कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार के साथ में बड़ोद तहसीलदार ने किया अभद्र व्यवहार

कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा (अंकित दुबे) - पत्रकार के साथ में अभद्रता के खिलाफ पत्रकार संघ ने थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक आगर को सौंपा ज्ञापन।

सुनील चौहान अतिथी शिक्षक, प्राचार्य द्वारा जो पत्र मुझे अतिक्रमण संबंधी दिया गया था, उस पत्र को लेकर में बड़ोद तहसीलदार महोदय के पास लेकर गया महोदय द्वारा पत्र पढकर मुझसे कहा गया अतिक्रमण हटाने का कार्य स्वयं विद्यालय करे। यह हमारा काम नही है। मेरे निवेदन करने पर महोदय भडक गये एवं मुझे अपशब्द एवं जाती सुचक शब्दो सार्वजनिक स्थान पर बेईज्जत किया गया। एवं पुरे स्टाफ को संस्पेण्ड करने की धमकी दी गई। तथा उनके द्वारा कहा गया कि कलेक्टर महोदय द्वारा आदेशित किया गया है, की विद्यालय के स्टॉप स्वयं अपना अतिक्रमण हटवाये । 

अतिथी शिक्षक द्वारा कहा गया की आप अपशब्दो का प्रयोग न करे। क्योंकी में अतिथी शिक्षक के साथ प्रेस का कार्य भी करता हूँ। तहसीलदार महोदय द्वारा कहा गया की ऐसे कई पत्रकार तो मेंने सडा दिये है। हम पत्रकार साथियों पर इस प्रकार की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन हमारी ओर ध्यान नहीं देता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता होता है लेकिन हम पत्रकार लोग आज भी स्वतंत्र प्रकार से कार्य नहीं कर पाते हैं हमारी ओर ध्यान देकर तहसीलदार महोदय के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें।

इस मौके पर श्याम स्वरूप श्रीवास्तव, निशांत शर्मा ,नितिन टेलर ,मुकेश राव धुले, साबिर शेख ,अंकुर जैन ,विनोद माली, प्रकाश  शर्मा शिवलाल चौहान रामबाबू पंकज कमरिया उपस्थित थे!

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post