अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा न्यायिक परीक्षा तैयारी हेतु निःशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित
(राष्ट्रीय मंच द्वारा इंदौर के अधिवक्ता पंकज वाधवानी को किया आमंत्रित)
इंदौर (राहुल सुखानी) - राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ताओं के हित के लिए संकल्पित एवं वर्तमान में भारत के 19 राज्यों में कार्यरत संस्था अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्र कुमार वलेजा (भोपाल) द्वारा मंच के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं एवं जूनियर अधिवक्ताओं हेतु निशुल्क न्यायिक परीक्षा तैयारी हेतु ऑनलाइन साप्ताहिक क्लासेज प्रारंभ किए जाने का ऐलान किया गया था, जिसे दिनांक 20 नवंबर 2021 शनिवार को प्रारंभ किया गया। इसके लिए इंदौर के अधिवक्ता एवं कानून के जानकार विधि विशेषज्ञ पंकज वाधवानी को कार्यक्रम का समन्वयक बनाया गया और उद्घाटन सत्र पर आमंत्रित किया गया।
मंच के इस उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एडवोकेट पंकज वाधवानी ने देश भर से जुड़े अधिवक्ताओं को सिविल जज परीक्षा की तैयारी एवं संबंधित विषयों की जानकारी प्रदान की।
मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता श्री मनोज सनपाल (जबलपुर) ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा यह अनुभव किया गया है कि अनेक जूनियर अधिवक्ता धन के अभाव में कोचिंग क्लास पर जाकर सिविल जज एवं अन्य न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं जिसको लेकर संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्र कुमार वलेजा व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इसके लिए निशुल्क क्लासेस प्रारंभ किए जाने की घोषणा की थी जिसे विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया है और इस कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में इंदौर के लॉ प्रोफेसर एवं एडवोकेट पंकज वाधवानी को नियुक्त किया गया है। उद्घाटन सत्र पर देश भर के अनेक जूनियर अधिवक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त किया गया और संगठन का आभार माना गया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*