भारतीय किसान संघ के बैनर तले धरना एवं ज्ञापन
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक 1211 2021 को भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर के बैनर तले ऐसी कार्यालय के सामने भारतीय किसान संघ के द्वारा विद्युत मंडल के मनमाने रवैया एवं विद्युत सप्लाई शेड्यूल को चेंज करने को लेकर एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें शाजापुर तहसील के कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे जिसमें बिजली के संबंधी समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांग कनिष्ठ यंत्री के द्वारा सी एम डी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया
1 मनमाने तरीके से ट्रांसफार्मर बदलना
2 किसानों के पंचनामा बनाने
3 लोड के नाम नाम पर अत्यधिक बिलिंग करना
4 ओवरलोड ट्रांसफार्मर को अंडर लोड करना
5 अस्थाई कनेक्शन जितने समय हेतु किसानों का आवश्यकता है उतने समय का देना चाहिए
6 किसान की मांग पर हर समय स्थाई कनेक्शन देना
7 क्षेत्र की बिजली बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर
8 सन 2000 से पूर्व लगी हुई 11 केवी लाइन को मेंटेनेंस कार्य विद्युत मंडल द्वारा नहीं किया गया है उसे उसे दुरुस्त किया जाए
9 सन 1980 से सन 2000 के बीच की लगी हुई एलटी लाइन को मेंटेनेंस कार्य विद्युत मंडल द्वारा नहीं किया गया है उसे दुरुस्त किया जाए
10 किसानों के द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर को लाया जाता है उसका किराया भुगतान चेक के द्वारा तत्काल किया जाए
11 शाजापुर तहसील के प्रत्येक वितरण केंद्र पर एक चैन ब्लॉक बोर्ड द्वारा खरीदा जाए जिससे किसानों के आए दिन इधर-उधर नहीं भागना पड़ा
जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर गुर्जर जिला मंत्री अनिल पाटीदार जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित नागर जी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर बलवान सेंधव दिनेश मंडलोई धन सिंह पाटीदार मोहनलाल आचार्य जी गोपाल सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम की जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी एवं बेरछा मंडल अध्यक्ष कमल कराडा ने दी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*