बहुरंगी संसार से जीतना है मुश्किल - साध्वी जय श्री | Bahurangi sansar se jitna hai mushkil

बहुरंगी संसार से जीतना है मुश्किल - साध्वी जय श्री

बहुरंगी संसार से जीतना है मुश्किल - साध्वी जय श्री

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - जावरा चौपाटी ओजस्वी वक्ता दिवाकर ज्योति वाणी भूषण राजस्थान वीरांगना पिछले 4 दिनों से चौपाटी संखेश्वर मंदिर के  उपाश्रय में विराजमान है आज के उद्बोधन में उन्होंने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संसार विचित्र है यह ऐसे लोग हैं जो सामने कुछ कहते हैं और पीछे में कुछ यह संसार एक रंगा नहीं है बहू रंगा है इसे जीतना बहुत मुश्किल है इसे समझना भी कठिन है  यह बिना हल वाली समस्या है इसलिए संसार में उलझने के बजाय हम अपनी आत्मा की उलझन की ओर ध्यान दें तो इस संसार से पार होने का एक सुंदर मार्ग हमें मिल सकता है इस अवसर पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अभय जी सुराणा दिनांक 21 को हुए कार्यक्रम में जिन जिन महानुभाव ने तन मन धन से सहयोग दिया उन सभी का स्वागत किया ऐसे ही चातुर्मास के दरमियान में  चौपाटी से जिन्होंने भी तपस्या कर साध्वी श्री जी को भेट दी उन सभी का भी सम्मान किया गया आज की प्रभावना के लाभार्थी राजमलजी लुंकड़ एवं शैतानमलजी निलेशकुमार जी दुग्गड रहे कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्री अभय सुराणा ने किया आभार प्रदर्शन सचिव अतुल मेहता ने माना।

साध्वी श्री जी कल सुबह 8:00 बजे यहां से विहार कर श्रीमती इंद्राजी मदनलाल जी नाहर  के फार्महाउस भीमा खेड़ी पर पधारेंगे जहां विहार में आए सभी श्रावक श्राविकाओं के लिए नवकारसी की व्यवस्था गुप्त लाभार्थी द्वारा ली गई है। जैन दिवाकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष शेखर नाहर एवं जावरा इकाई केसभी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में आकर विहार कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post