शादी समारोह में पहुंचे विधायक दामखोह
धनौरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खंड के ग्राम दामखोह वरिष्ठ कांग्रेसी देवलाल डेहरिया के निवास पहुंचकर विधायक महोदय ने कन्या को आशीर्वाद दिया क्षैत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत हुई इस मोके पर सुनील नेमा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनौरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण भलावी, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया,गोलु डेहरिया, केशव सरयाम सरपंच दामखोह सगासमाज जन उपस्थित रहा देवलाल डेहरिया के द्वारा माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments