कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान ने आईपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया | Collector evam police captain IPL cricket tournament ka shubharambh kiya

कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान ने आईपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान ने आईपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आईपीएल-8 (असाडपुरा प्रीमियम लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा एवं असाड़ा राजपूत अध्यक्ष राजेश राठौर, कुमारी अविशि चैहान, कुमारी रुद्राक्षी चंदेल एवं क्षत्रिय राजपूत मंच अध्यक्ष राकेश चोहान के आतिथ्य में सपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, स्वामी विवेकानंद व दिवंगत स्व. अंतिम चैहान व स्व. पीयूष चंदेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। समाजजनो ने अतिथितो का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया। ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प ने उपस्थित लोगों एव सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छोटे से जिले में इस प्रकार आयोजन होना बहुत बड़ी बात है, अलीराजपुर के अलावा बहार के भी खिलाड़ी इस आईपीएल में भाग ले रहे है बहुत अच्छा है। सभी खिलाड़ी अच्छा खेले ओर वह आईपीएल में खेले यही हमारी ओर शुभकामनाएँ है। 

कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान ने आईपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कई जिलो में सर्विस किया है, किंतु समाज स्तर पर क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है, सभी बधाई के पात्र है, खेल भावना को लेकर कार्यक्रम किया हमे यहां आकर अच्छा लगा। इस वर्ष यह आईपीएल क्रिकेट टूनामेंट स्व. अंतिमजी चोहान व स्व.पीयूषजी चंदेल में स्मृति में किया जा रहा है। क्रिकेट टूनामेंट में पहले दिन कुल 4 मैच खेले गए। जिसमे पहले मैच मे मालवाई हीरोज विजेता रही। दूसरा मैच मे किन्स इलेवन राजपूत विजेता रही, तीसरा मैच मालवाई ने मैच जीता, चैथा मैच मे मालवाई इलेवन ने मैच जीता है। आगामी 4 नवम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा। टूनामेंट में कुल 5 टीमें मालवई हिरोस, किंग्स इलेवन राजपूत, राजपूत सुपर किन्स, एनआरए इंडियन, मालवई इलेवन भाग ले रही है। कार्यक्रम में असाड़ा राजपूत समाज उपाध्यक्ष मानेंद्र गहलोत, सचिव योगेश सोलंकी, हेमंत सिसौदिया, धर्मेंद्र चैहान, यतेन्द्र सोलंकी, नरेश वाघेला, विजय गहलोत, रिंकेश तंवर, राहुल परिहार, रवि तंवर, सुधांशु चंदेल, अमित भाटी, तुषार तंवर, सुशील सोलंकी, अंकित भाटी, अंकुर तंवर आदि उपस्थित थे। क्रिकेट टूनामेंट में धर्मेंद्र चैहान, महेश गहलोद, अशोक सोलंकी, चीतल पंवार, अक्षय तंवर, तनिष्क वाघेला आदि का विशेष सहयोग रहा है। कार्यक्रम का संचालन स्पनिल पंवार, शम्मी चावड़ा के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी मोहित वाघेला ने दी।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News