"भारतीय संविधान के 71 साल समीक्षा एवं चिंतन" विषय पर कार्यक्रम
संस्था न्यायाश्रय द्वारा वेबीनार का आयोजन
इंदौर (राहुल सुखानी) - कानूनी और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था न्यायाश्रय द्वारा दिनांक 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक वेबीनार का आयोजन किया गया है जिसमें भारतीय संविधान के 71 सालों पर समीक्षा और चिंतन विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट एवं विधि विशेषज्ञ श्री पंकज जी वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार के मुख्य अतिथि इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी जी होंगे एवं विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजय बागड़िया जी पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव रहेंगे। वेबीनार का समय सांयकाल 5:00 बजे जूम एप्लीकेशन पर रहेगा।।
संस्था के फाउंडर मेंबर जयंत दुबे, राहुल सुखानी एवं अभिषेक भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार में मुख्य रूप से अधिवक्तागण , सेवानिवृत्त न्यायाधीशगण , कानून के विद्यार्थी एवं समाज के वरिष्ठ जन शामिल होंगे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*