जनपद शिक्षा केन्द्र में बैठक सम्पन्न हुई
बडवाह (विशाल कुमरावत) - जनपद शिक्षा केन्द्र बड़वाह में बुधवार को बैठक सम्पन्न हुई, बड़वाह विकासखण्ड के सभी BAC, CAC की बैठक जनपद शिक्षा केन्द्र में बड़वाह विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ने रखी जिसमे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
सम्बंधित BAC ने अलग अलग विषयो पर अपने विचार साझा करते हुए निम्न बिंदुओं को साझा किया।
कक्षा 1 से 8 तक शिक्षण योजना को साझा किया, नामांकन शत प्रतिशत किया जाए, शाला दर्पण अनुसार अवलोकन किया जाए, शालाये निर्धारित समय अनुसार संचालित हो, बच्चों की पढ़ाई नियमित हो, बैठक के अंत मे बरलाय में हुई घटना पर सभी ने शोक व्यक्त किया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
khargon