बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 6 पशुओं से भरी गाड़ी | Bajrangdal ke karyakartao ne pakdi 6 pashuo se bhari gadi

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 6 पशुओं से भरी गाड़ी

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 6 पशुओं से भरी गाड़ी

बडवाह (विशाल कुमरावत) - पशुओं की तस्करी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सटीक सूचना पर नगर में पूर्णिमा हॉस्पिटल के सामने एक वाहन को पकड़ा। वाहन में 6 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। जिसे रोककर बडवाह पुलिस थाने लाया गया। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से अवैध तरीके से गोवंश तस्करी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। जिसके चलते कई बार छोटे बड़े वाहनों में गोवंश को बुरी तरीके से भरकर बाहरी क्षेत्रो में कटने के लिऐ भेजा जा रहा है। जिसको लेकर हर बार बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा इन वाहनों को सूचना के आधार पर रोककर गोवंश को सुरक्षित स्थानों सहित गौशाला में भेजा जाता है। सोमवार सुबह इंदौर से खंडवा की ओर जा रहीं एक पिकअप वाहन (Mp.33 G.0308) को बड़वाह स्तिथ पूर्णिमा हास्पिटल के सामने पकड़े वाहन को पुलिस के सुपुर्द करके गोवंशों को गोशाला में सुरक्षित छोड़ा गया। जिस मौके पर प्रखंड मंत्री सन्नी कुवादे,नगर संयोजक लक्की राव, नगर सहमंत्री यश शुक्ला, मेहुल शुक्ला,  चेतन सिंधे, सुरज आदीवाल, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 6 पशुओं से भरी गाड़ी

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post