भजन मंडल के कार्यक्रम वार्ड नंबर 8 में पहुंचे अमरवाड़ा विधायक श्री शाह
धनौरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई नगर में आज छिंदवाड़ा से आये श्री विद्यार्थी रामायण मंडल के द्वारा यह प्रस्तुति दी गई अमरवाड़ा विधायक श्री शाह ने कहां की श्री विद्यार्थी रामायण मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं भजनों की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई श्री शाह ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजन हर्रई नगर में और जगह भी होने चाहिए ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए जब भी मेरे सहयोग की आवश्यकता पड़े सभी धर्म प्रेमी मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं ऐसे कार्यक्रमों में भरपूर सहयोग प्रदान करूंगा अमरवाड़ा विधायक श्री शाह के साथ प्रेम कुमार साहू रमेश अग्रवाल मंजू प्रसाद नेमा डॉ महेंद्र राठोरिया डॉक्टर प्रियंक शर्मा सुभाष नेमा नगर निरीक्षक केके मिश्रा उपस्थित रहे एवं आयोजक समिति के आयोजनकर्ता लखन सोनी, पंकज नेमा, रोहित साहू, श्री सचिन नेमा , योगेश नेमा , अमित चौरसिया , नवीन नेमा , अतुुल गुप्ता एवं समस्त वार्ड क्रंमाक 8 वासी एवं नगरवासी हर्रई जिला छिन्दवाडा...
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*