घर-घर जाकर लगा रहे कोविड 19 के टीके
शाजापुर (मनोज हांडे) - शत् प्रतिशत कोशिश वेक्सीनेशन पूर्ण करने के लिए घर घर जाकर वेक्सीनेशन पूर्ण किया जा रहा है।
आज 25नं वार्ड के जय मल्हार गार्डन के पिछे सरस्वती नगर में घर घर जाकर वेक्सीनेशन किया गया शासन के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिले लेकिन लोगों को कॉविड का भय नहीं है वै टीके लगाने में रूचि नहीं ले रहे हैं।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments