एनएसयूआई व युवक कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का जन्मदिन ग्रामीण अंचल मोरखा में मनाया
धनौरा/ छिन्दवाड़ाज (जयकुमार डेहरिया) - पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी का 75 बा जन्म दिन मनाया जिसमे कमलनाथ दीर्घायु की कामना की गई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की कामना की जिससे छिंदवाड़ा पूरे मध्य प्रदेश कभी का विकास हो सके विधानसभा एनएसवाई अमरवाड़ा के द्वारा आदिवासी ग्रामीण अंचल मोरखा में स्कूली बच्चे वह आदिवासी समाज के लोगों के साथ जाकर केक काट कर कमलनाथ जी के दीर्घायु की कामना की व कमलनाथ जी छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ जी विधायक कमलेश शाह जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों का सभी को अवगत कराया गया जिसमें ग्राम के लोगों ने कहा हम कमलनाथ जी नकुल नाथ जी गायक कमलेश जी के साथ हैं आने वाले समय में उनका पूरा सहयोग एवं मदद करेंगे जिसमें सांसद प्रतिनिधि विधानसभा एनएसयूआई प्रभारी भूपेंद्र सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष हिमालय डेहरिया आई टी सेल अध्य्क्ष आंसर खान विधानसभा अध्य्क्ष हिमालय डेहरिया विधानसभा आई टी सेल अध्य्क्ष दीपक पटेल युवक कांग्रेस अध्य्क्ष जय कुमार डेहरिया ब्लॉक धनौरा,हरीश खान कुलदीप डेहरिया धनोरा, युवक कांग्रेस आई टी सेल अध्यक्ष पवन डेहरिया, एन एसयूआई अध्य्क्ष प्रकाश सरेआम दीपक वर्मा एनएसयूआई व मोरखा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments