कोविड 19 में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को बाल सेवा योजना में लाभन्वित किया गया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोविड 19 में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना में लाभन्वित किया गया।
दीपावली के अवसर पर महिला बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण में ग्राम कुआझागर के विजय और राहुल तथा टाण्डापाड़ा के दो बच्चो साहिल और बादल को ग्रामीण एसडीएम सुश्री कृतिका भिमावत द्वारा लाभन्वित किया गया। इन बच्चों को कोई कमी महसूस न हों, इसलिए प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बैरागी के साथ इन बच्चों के घर जाकर मिठाइयां, चॉकलेट ओर पटाखे भेट किये और उन्हें बताया कि उनकी हरसम्भव मदद के लिए सब उनके साथ है । दोनों परिवार में बच्चों की दादी बहुत भावुक हो गई और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निशा पाटीदार एवं अलका वसुनिया भी उपस्थित रही।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*