आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कालूखेड़ा जिला रतलाम में 2 नवंबर को क्रेडिट आउटरीच कैंप आयोजित किया गया। इस अवसर पर रतलाम जिला अग्रणी प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कालूखेड़ा के शाखा प्रबंधक श्री रेवाराम चौधरी, स्टाफ, सम्मानीय ग्राहक गण एवं आमजन तथा बीसी उपस्थित थे।
जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा समस्त ग्राहकगण एवं आम नागरिकों को शासन चलित सभी शासकीय ऋण योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड में सतर्क रहने, सी एम हेल्पलाइन शिकायत एवं ऋण की किस्त समय पर चुकाने के बारे में बताया गया। कैंप के दौरान शासन द्वारा प्रायोजित योजना जैसे स्वयं सहायता समूह, पीएम स्वानिधि, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता तथा अन्य योजनाओं में स्वीकृत किए गए।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*