योग स्वास्थ्य और महामारी पर राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न हुआ | Yog swasthya or mahamari pr rashtriya webinar sampann hua

योग स्वास्थ्य और महामारी पर राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न हुआ

योग स्वास्थ्य और महामारी पर राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न हुआ

इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर म.प्र द्वारा   दो दिवसीय ऑनलाइन, राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 8  एवं 9 अक्टूबर 2021  को दोपहर समय 2:30 से 4:30 निर्धारित किया गया था जिसमें प्राचार्य डॉ. इनामुर्हमान जी द्वारा  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में "इस महामारी में इलाज से बेहतर एहतियात है" के साथ संबोधन प्रारंभ किया और उक्त परिपेक्ष में  अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने योग के महत्व  पर चर्चा की गई| ऑनलाइन वेबीनार  द्वितीय चरण में कार्यक्रम में उपस्थित  अतिथि  डॉ. हुमा जी रहमान (चिकित्सा अधिकारी) अपने संबोधन में टीकाकरण के महत्व  को बताते हुए वर्तमान स्थिति का सामना एहतियात बरसते हुए अपनी और अपनों की सुरक्षा करने के संबंध में उद्बोधन दिया | ऑनलाइन वेबीनार  द्वितीय चरण में कार्यक्रम में उपस्थित  अतिथि  डॉ.शरद कसेरा (परामर्शदाता और मनोवैज्ञानिक एवं  मानशास्री) द्वारा अपने उद्बोधन में योग और मान शास्त्र विषय को स्वस्थ शरीर और  सकारात्मक विचारों से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित बताया | कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ.दीपक पिप्पल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाजापुर द्वारा अपने उद्बोधन में समाज में गलत मानसिक  पूर्वानुमान  के संबंध में चर्चा की जिसमे अपने उद्बोधन में निराधार  बताया ।  उक्त कार्यक्रम में डॉ.रवींद्र काले डीएम गैस्ट्रोइंटोलॉजिस्ट प्राकृतिक चिकित्सा और योग शिक्षक, डॉ.विभा अरजारिया सहायक प्रोफेसर (सामुदायिक मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं डॉ.अमित मालाकारी कोविड सेल इंदौर के प्रभारी द्वारा अपने उद्बोधन से श्रोताओं  को लाभान्वित किया । 

इस कार्यक्रम का संचालन  महाविद्यालय के प्रो. नरेन्द्र देव, डॉ. मिर्ज़ा मोज़िज़ बेग, प्रो.पवन कुमार भदौरिया, प्रो. पिविन कुमार मिश्रा, प्रो. फिरोज अहमद मीर, प्रो. सुहेल अहमद वाणी, डॉ. सुनीता असाटी , प्रो. जतिन वर्मा, प्रो. राहुल सुखानी द्वारा किया गया है। महाविद्यालय की छात्रा पूजा रत्नानी, नेना मिश्रा, प्राज्जल सिंधई तथा छात्र प्रतीक द्वारा एंकरिग किया गया। सत्र की समाप्ति पर डॉ.मिर्ज़ा मोज़िज़ बेग ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

योग स्वास्थ्य और महामारी पर राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न हुआ

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +9191792 42770*

Post a Comment

0 Comments