बडवाह के 4 प्रखंडो में बजरंग दल ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
बडवाह (विशाल कुमरावत) - शनिवार को बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बडवाह के चारो प्रखंडो में पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले का दहन किया। शाम 5.20 बजे बडवाह के जय स्तम्भ चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करके नारे बाजी की।
कार्यकर्ताओ ने हिन्दुओं की नृशंस हत्याओ की निंदा की और हत्यारों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में एकाएक आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है। आतंकवादी संगठन हिंदूओ की चुन चुन कर हत्या कर रहे हैं। जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कश्मीर घाटी में बिगत में 5 दिनों में आतंकवादियों द्वारा 7 भारतीयों की नेशंस हत्या कर दी गई। हिंदुओं को लगातार चुन चुन हत्यायें की जा रही है जिससे बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता आहत हैं।
इस दौरान जिला अध्यक्ष दिलीप सिसोदिया, जिला मंत्री जितेंद्र राठौड़ जिला संयोजक बिन्नी कपूर,सह संयोजक रितेश कौशल,नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, नगर सयोजक लक्की राव, प्रखन अध्यक्ष निशांत सोनी, प्रखंड मंत्री सन्नी कूवादे, पप्पू शाह,राहुल नायक, देशा वर्मा,निक्कू केवट ,मेहुल शुक्ला, यश शुक्ला व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +9191792 42770*