स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर बने लोकेश मुकाती VIP | Swachchta brand ambasdor bane lokesh mukati

स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर बने लोकेश मुकाती VIP

स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर बने लोकेश मुकाती VIP

मनावर (पवन प्रजापत) - नगर पालिका के स्वच्छता सर्वेक्षण में जनजागरूकता अभियान के लिए सीएमओ प्रदीप शर्मा द्वारा लोकेश मुकाती को आगामी एक वर्ष के लिए स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया है।

     स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर बनने पर लोकेश ने बताया कि नगर को प्लास्टिक मुक्त करने का शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को जागरूक करने के लिए समझाइश भी दी जाएगी कि जब भी सामान लेने के लिए बाजार जाए, तब घर से कपड़े की थैली ही लेकर निकले। उन्होंने बताया कि अधिकांश सब्जी वाले बिना मानक स्तर की प्लास्टिक की थैलियों में सब्जी भरकर देते हैं, उन्हें भी जागरूकता अभियान में प्रेरित किया जाएगा कि प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल न करे। नगर के नेहरू पार्क और दीनदयान उपवन में सूखते हुए पेड़ों को फिर से हराभरा करने के लिए नियमित प्रयास किए  जाएंगे।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post