नवरात्री का हुआ आगाज, मातृशक्तियां करेंगे संवाद
नवरात्र के अवसर पर फेसबुक लाईव कार्यक्रम प्रारंभ
बोरगांव (चेतन साहू) - शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही ब्लाक विकासखंड सहयोगी महिला तेली समाज संगठन एवं राष्ट्रीय तेली साहु महासंगठन दिल्ली (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर "नवरात्री फेसबुक लाइव का हुआ आगाज, मातृशक्तियां करेंगे संवाद" विषय पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक फेसबुक लाईव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
आज नवरात्र के प्रथम दिन कार्यक्रम का श्रीगणेश, शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला की प्रिंसिपल ममता वंजारी के संबोधन से हुआ।
उन्होंने नवरात्री का धार्मिक एवं सामाजिक महत्व समझाते हुए नारीशक्तियों का पूर्वकाल में, भारत की आज़ादी तथा आजादी के बाद से आज वर्तमान तक योगदान बताते हुए राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण में अपना निरंतर सहयोग रखने की अपील भारतीय नारियों से की गई।
नारीशक्ति मर्यादाओं में रहकर, अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर, पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर नारीशक्ति नवयुग निर्माण कर सकतीं हैं।
15 अक्टूबर तक मातृशक्तियां फेस बुक लाइव के द्वारा नवरात्र में विभिन्न सामाजिक कुरीतियां एवं कार्यों अपने पर संवाद करेंगे।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*