उद्यान की फसलों का किया निरीक्षण
शाजापुर (मनोज हांडे) - उद्यानिकी फसलों का निरीक्षण करने के लिए आज रमेश चंद्र जी पाटीदार चाकरोद के फार्म पर आदरणीय जिलाधीश महोदय श्री दिनेश कुमार जी जैन एवं सुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश जी कस्बे उद्यानिकी जिला अधिकारी मनीष जी चौहान एवं जिला कृषि अधिकारी और उद्यानिकी विस्तार अधिकारी कमलेश जी गुर्जर एवं भारत जी परमार श्री पाटीदार के फार्म पर भ्रमण कर उद्यानिकी फसल टमाटर करेला खीरा और अमरूद फसल का निरीक्षण कर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर किसानों को मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष चंदर सिंह सिसोदिया एवं तहसील मंत्री रामचंद्र धाकड़ व तहसील उपाध्यक्ष दिनेश जी जाट एवं उन्नत कृषक श्री एम एस सिसोदिया जी ने जिलाधीश महोदय को किसान संघ के माध्यम से शुजालपुर क्षेत्र में उन्नत कृषको का समूह बनाकर तकनीकी खेती एवं खेती में लगने वाले आदान सामग्री और फसल का विक्रय समूह के माध्यम से करने के विषय में जिलाधीश महोदय को अवगत कराया गया। और कृषि में आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments