उत्तर सामान्य मंडल लामता में 28 नग चिरान एवम् 01 नग लट्ठा जप्ती की गई | Uttar samanya mandal lamta main 28 nag chiran evan 1 nag lattna japti ki gai

उत्तर सामान्य मंडल लामता में 28 नग चिरान एवम् 01 नग लट्ठा जप्ती की गई

उत्तर सामान्य मंडल लामता में 28 नग चिरान एवम् 01 नग लट्ठा जप्ती की गई

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मुख्य वन संरक्षक महोदय श्रीमान नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार श्रीमान वनमंडलाधिकारी महोदय अभिनव पल्लव, उत्तर सामान्य वनमण्डल बालाघाट एवं उपवनमंडलाधिकारी श्रीमान प्रशांत कुमार साकरे के आदेशानुसार श्रीमान धर्मेंद्र बिसेन, वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में श्री शिशुपाल गणवीर वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री विजयभान नागेश्वर, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव, श्री दिलीप पालेवार वनरक्षक, श्री अंकित ठाकरे एवं श्री शंभू यादव  तथा उत्तर लामता वन परिक्षेत्र के स्थानीय वन अमला एवम् वन विकास निगम के स्थानीय वन अमला द्वारा दिनांक 09/10/2021 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम- सकरी, पोस्ट- गुडरु में सर्च वारंट के तहत ग्राम- सकरी के रूपचंद पिता योगीप्रसाद पटले के घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त घर में सागौन प्रजाति के कुल 28 नग चिरान एवम् 01 नग लट्ठा एवम् 01 आरा की जप्ती की गई। वनवृत्त उड़नदस्ता दल बालाघाट द्वारा तलाशी के दौरान प्राप्त वनोपज की जप्ती की कार्यवाही कर वन विकास निगम के कर्मचारी को सुपुर्द कर पीओआर क्रमांक- 231/18 दिनांक- 09/10/2021 जारी कर विधिवत कार्यवाही की गई।

उत्तर सामान्य मंडल लामता में 28 नग चिरान एवम् 01 नग लट्ठा जप्ती की गई

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News