नमाज के लिए कमाल मोला मस्जिद खोली जाए - शहर काजी
धार - कोरोना महमारी के चलते काफ़ी सिमित संख्या में मुस्लिम समाज नमाज अदा कर रहा है अभी 6 अक्टूबर को गृह मंत्रलय से सभी धार्मिक स्थल पर 50 प्रतिशत लोगो की क्षमता के साथ खोलने के आदेश प्राप्त हुए। शहर काजी वकार सादिक ने कलेक्टर महोदय से पत्र लिखकर मांग की है की कमाल मोला मस्जिद को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाए जिससे मुस्लिम समाज धर्मवलंबी जुमे की नमाज 50 प्रतिशत क्षमता के हीसाब से शुरू कर सके
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar city