थाना बरोही पुलिस ने किया अंधे कत्ल व लूट का खुलासा | Thana barohi poluce ne kiya andhe katl va loot ka khulasa

थाना बरोही पुलिस ने किया अंधे कत्ल व लूट का खुलासा

थाना बरोही पुलिस ने किया अंधे कत्ल व लूट का खुलासा

भिंड (मधुर कटारे) - पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन तथा श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिंड के नेतृत्व में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में ग्राम जौरी ब्राह्मण में हुए अनदेख कत्ल व लूट का पर्दाफाश कर हत्या व लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।।जिस घटना की जानकारी दिनाँक 15-16 अगस्त 2021 की धरम्यानी रात में कुछ अज्ञात लोगों ने ग्राम जौरी ब्राह्मण में राजेश उपाध्याय पिता श्रीपाल उपाध्याय उम्र 50 साल निवासी ग्राम जौरी ब्राह्मण की हत्या कर दी थी तथा घर में रखा सामान जेवरात लूटकर ले गए थे जो मामले में थाना बरोही अंतर्गत अपराध क्र.103/21- धारा 394,397,302,460,34 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।।प्रकरण में विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम जौरी में ही रहने वाले आकाश शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा का घटना से कुछ दिन पहले ही मृतक राजेश उपाध्याय से झगड़ा हुआ था। जिसमे राजेश ने आकाश के साथ मारपीट कर दी थी जो उसने राजेश को जान से मरने की धमकी दी थी विवेचना दौरान आकाश शर्मा की तलाश की गई जो पता चला कि आकाश शर्मा अपने एक अन्य साथी गोलू के साथ जीआरपी ग्वालियर के किसी अन्य प्रकरण में गिरफ्तार होकर सेंट्रल जेल ग्वालियर में निरुद्ध है जिससे पूछताछ के संबंध में माननीय न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी आकाश शर्मा व उसके साथी गोलू परमार से पूछताछ की गई जो प्रारंभ में आकाश गुमराह करता रहा परंतु सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर अपने साथी गोलू परहार, मूलू शर्मा तथा बंटी शर्मा के साथ मिलकर हत्या व लूट की घटना को अंजाम दिया घटना के दौरान आरोपी छत से खुले हुए आंगन में घर में दाखिल हुए तथा राजेश उपाध्याय के कमरे में जाकर राजेश यादव को चारपाई से बांध दिया तथा कट्टे के बटो से सिर व गुप्तांग में चोट पहुंचाकर राजेश उपाध्याय की हत्या कर दी तथा हत्या के बाद में घर में रखा सामान ,जेवरात ,रुपए लूट ले गए थे प्रकरण में 03 आरोपियों आकाश शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा निवासी ग्राम जौरी ब्राह्मण,गोलू परमार पिता देवेंद्र परमार निवासी पी ब्लॉक  शताब्दीपुरम ग्वालियर , मूलू उर्फ सतीश शर्मा पिता सियाराम शर्मा निवासी ग्राम बहुआ थाना मेहगांव जिला भिंड  को गिरफ्तार किया गया एक 315 बोर का कट्टा व 2 राउंड जप्त किए गए है प्रकरण में एक आरोपी बंटी शर्मा फरार है ।।इस घटना के प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षण उदयभान सिंह यादव ,निरी.विनय तोमर SI हरजेंद्र चौहान ,SI शिवप्रताप राजावत, थाना बरोही SI अमित सिंह सिकरवार , सऊनि राजबहादुर सिंह, सऊनि सत्यवीर सिंह, प्र आर .28 अरविंद राजावत, आर.665 अभिमन्यु तोमर,प्र.आर. महेश सायबर सेल, आर.राहुल यादव, आर.78 ब्रजेश सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post