कांग्रेस विधायक बिरला के भाजपा में जाने के बाद अरुण यादव ने साधी चुपी | Congress vidhayak birla ke bhajpa main jane ke bad arun yadav ne sadhi chuppi

कांग्रेस विधायक बिरला के भाजपा में जाने के बाद अरुण यादव ने साधी चुपी

कांग्रेस विधायक बिरला के भाजपा में जाने के बाद अरुण यादव ने साधी चुपी

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - खंडवा उपचुनाव के चलते कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला रविवार को बेड़िया में होने वाली भाजपा की जनसभा के दौरान भाजपा में शामिल हुए ।इस बात की नाराजगी हर नेता और कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओ में देखी गई ।लेकिन बड़वाह कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार सुबह कांग्रेस के पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी, देपालपुर विधायक विशाल पटेल और उपचुनाव प्रभारी सजंय शुक्ला ने श्री बिरला के जाने के बाद फिर एक बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।जहा उन्होंने कहा कि सचिन बिरला के कांग्रेस से चले जाने का किसी नेता या कार्यकर्ताओ में अफसोस नही है । बल्कि उनके जाने से अब कांग्रेस उपचुनाव में ओर अधिक वोटो से जीत हासिल करेगी ।श्री पटवारी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 17 साल के कार्यकाल में निमाड़ क्षेत्र का उद्धार नही कर पाए ।तो क्या वे सचिन बिरला के भाजपा में जाने से दो साल में विकास करवा देंगे ।जबकि रविवार को बेड़िया में हुई जनसभा में शिवराजसिंह चौहान ने स्वयं कहा कि नारायण पटेल को 20 करोड़ और सचिन बिरला को 20 करोड़ देने का कहेंगे,लेकिन यह बात तो हमने कही नही,तो आखिर ये 20 करोड़ की बात सामने आई कहा से जो शिवराजसिंह कह रहे है ।हमारी कांग्रेस पार्टी के जाबाज नेता और कार्यकर्ता शुरू से एक थे,और आगे भी एक रहेंगे ।गौरतलब है कि सचिन बिरला के भाजपा में जाने के पश्चात सोमवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने बागली, चापड़ा सहित काटकूट क्षेत्र का दौरा किया ।इस दौरान श्री यादव शाम करीब 6 बजे बड़वाह स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुचे ।जहा मौजूद मीडियाकर्मियों ने श्री यादव से उनकी पार्टी के विधायक बिरला के भाजपा में जाने के कारणों की जानकारी हासिल करना चाही । लेकिन कही न कही श्री यादव भी विधायक की इस कार्यशैली से नाराज दिखाई दिए।जिसके कारण उन्होंने स्थानीय मीडियाकर्मियों से किसी भी सवाल जवाब पर चर्चा करने से साफ इंकार कर दिया ।हालाकि उनके इस रवैये से साफ जाहिर हो रहा था, कि श्री यादव मीडिया से बचते नजर आ रहे थे ।

कांग्रेस विधायक बिरला के भाजपा में जाने के बाद अरुण यादव ने साधी चुपी

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

0 Comments