माटी के दीपक विक्रेताओं को पोलोग्राउंड में दीपक विक्रय की सुविधा, कलेक्टर ने दिए निर्देश
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' आह्वान के तहत रतलाम जिला मुख्यालय पर माटी के दीपक विक्रेताओं के लिए दीपक विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि धनतेरस से भाई दूज तक 5 दिन शहर के पोलो ग्राउंड परिसर में माटी के दीपक विक्रेता अपना व्यवसाय कर सकते हैं। उनसे इस दौरान किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। परिसर में जितने विक्रेता चाहे अपना दीपक विक्रय का व्यवसाय कर सकते हैं । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उक्त स्थल पर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
ratlam