सुल्तानपुर में भारी बारिश, नदी नाले आए उफान पर, गंगा महादेव में पानी भर गया, मुख्य मार्ग हुआ बंद | Sultanpur main bhari barish nadi nale aaye ufan pr

सुल्तानपुर में भारी बारिश, नदी नाले आए उफान पर, गंगा महादेव में पानी भर गया, मुख्य मार्ग हुआ बंद

तिरला - सुल्तानपुर में कल शाम भारी बारिश देखने को मिली। कल दोपहर 3:00 बजे से लगातार 6:00 बजे तक भारी बारिश हुई जिससे नदी नाले उफान पर आए। गंगा महादेव मंदिर में भी बहुत पानी भर गया।

ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य मार्ग की पुलिया पर पानी आ जाने से आवाजाही बंद हुई। नदी पार करते वक्त गाड़ी गिर गई थी जिसे कुछ लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला।

कुछ दिनों पहले पास के मजरा नयापुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई।

जानकारी अजय सोलंकी द्वारा दी गई।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +919179242770*


Post a Comment

Previous Post Next Post